द दृष्टि के मुताबिक, बाबर के दौर में मुगल चित्रकला का कुछ भी विकास देखने को नहीं मिला

क्योंकि बाबर का शासन काल बहुत कम समय के लिए था

बाबर के समय के सबसे मशहूर चित्रकार था बिहजाद

बिहजाद को पूर्व का राफेल कहा जाता है

तैमूरी चित्रकला शैली को ऊंचाई तक ले जाने का पूरा श्रेय बिहजाद हो ही जाता है

हुमायूं की मुलाकात सैय्यद अली और ख्वाजा अब्दुस्समद से फारस में हुई

जिन्होंने मुगल चित्रकला की नींव रखी

मीर सैय्यद अली हेरात के फेमस चित्रकार बिहजाद का शिष्य था

इन दोनों को ही हुमायूं ने दास्ताने-अमीर-हम्जा की चित्रकारी का काम सौंपा

हम्जानामा मुगल चित्रकला की पहली सबसे महत्वपूर्ण रचना है 

इस तरह अकबरकालीन चित्रकला में नीला, पीला, लाल, हरा, गुलाबी और सिंदूरी रंगों का इस्तेमाल हुआ

इस काल में राजपूत चित्रकला का प्रभाव भी दिखाई देता है