आम तौर पर सांप जहरीला होता है

कहा ये भी जाता है कि भारत में अधिकतर सांप जहरीले नहीं है

मगर ये कैसे पता चलेगा कि आखिर कौनसा सांप जहरीला है?

आइए बताते हैं जहरीले सांप की पहचान

ज़हरीले सांपों का सिर त्रिकोणीय होता है

जबकि गैर-ज़हरीले सांपों का सिर गोल होता है

जहरीले सांप के काटने से वहां दांत के 2 निशान आते है

दांत के 2 से अधिक निशान आने मतलब सांप जहरीला नहीं है

विषैले सांप क‍िसी को करीब आते देख उसे डराने की कोश‍िश करते हैं

इनके काटने पर दिखते है ये लक्षण : बेहोशी, सुस्ती या नींद आना