धरती अपने अलग-अलग मौसम के लिए काफी खास है

अक्सर मौसम में बदलाव देखे जाते है

मौसम बदलने का सबसे बड़ा कारण धरती का अक्ष पर 23.5 डिग्री झुका होना है

इसके अलावा धरती की सूर्य से दूरी अलग समय पर अलग होती है

इसका मौसम बदलने में खास रोल होता है

IMD का मतलब भारत मौसम विज्ञान विभाग है

ये विभाग भारत में मौसम का हाल व बदलाव बताता है

इसके लिए एनसीईपी ग्लोबल फोरकास्टिंग सिस्टम यूज किया जाता है

इसका उपयोग आईएमडी दिन में चार बार करती है

इसके अलावा सेटेलाइट, रडार की मदद से भी मौसम का पता लगाया जाता है.