पवनचक्की के ब्लेड्स को रोटर ब्लेड्स कहते हैं

इनका आकार Air Foil तकनीक को ध्यान में रखकर बनाया जाता है

पवनचक्की के ब्लेड्स को स्पीड करीब 10 से 20 RPM होती है

पवनचक्की जनरेटर और गियरबॉक्स के जरिए बिजली बनाती है

गियरबॉक्स पवनचक्की में ब्लेड्स से मिलने वाली स्पीड को बढ़ा देता है

इसका अनुपात 90:1 तक होता है

यानी यह ब्लेड्स से मिलने वाली स्पीड को 90 गुना बढ़ा देता है

इसके बाद जेनरेटर बिजली बनानी शुरू कर देता है

घर पर पंखा लगाकर बिजली नहीं बनाई जा सकती है

क्योंकि जेनरेटर को घुमाने के लिए बहुत तेज स्पीड की जरूरत होती है