जहां आज विशाल पर्वत हिमालय है वहां पहले था समुद्र था

तो फिर कैसे हुआ हिमालय का निर्माण, यह हम आपको बताएंगे

पहले इस जगह पर टेथिस नामक महासागर हुआ करता था

टेथिस सागर गोंडवाना लैंड और अंगारलैंड के बीच स्थित था

मिट्टी, कंकड़, पत्थर- करोड़ों सालों से इस सागर में जमा होते गए

महासागर के करीब गोंडवाना लैंड और अंगारलैंड भूभाग का निर्माण होना शूरू हो गया

फिर एक जोरदार टक्कर से टेथिस सागर में मौजूद मिट्टी ऊपर उठने लगी

विज्ञान के अनुसार ऐसा तब होता है जब दो प्लेटें आपस में टकराती हैं

पर्वतों की एक सीरीज के आकार में पानी की सतह से ऊपर उठते चले गए

आखिर में इस विशाल पर्वत को हिमालय कहा जाने लगा.