इस देश ने ढूंढ लिया तरीका,अब मिनटों में छूट जाएगी सिगरेट की आदत



सिगरेट पीना हमारे सेहत के लिए कितना हानिकारक है ये तो सभी जानते हैं



सिगरेट की लत लगने के बाद लोग चाहकर भी इसे छोड़ नहीं पाते हैं



स्मोकिंग छोड़ने के लिए कई तरह की दवाइयां बनी हैं मगर उतनी असरदार नहीं रही



मगर हाल में ये दावा किया गया है कि स्मोकिंग से दुगनी तेजी से निजात पाई जा सकती है



अर्जेंटीना में स्थित 'सेंट्रो नेशनल डी इन्टॉक्सिकेशियंस' के शोधकर्ताओं ने ये दावा किया है



अर्जेंटीना के शोधकर्ताओं ने लैबर्न पेड़ के साइटिसिन को काफ़ी हद तक असरदार बताया



इसके टेस्ट के लिए शोघकर्ताओं ने 6000 सिगरेट पीने वाले लोगों को शामिल किया



टेस्ट से साबित हो गया कि साइटिसिन औरों के मुकाबले दुगनी तेजी से काम करता है



साइटिसिन की मदद से स्मोकिंग आसानी से छोड़ी जा सकती है