फिल्म तारे जमीन पर तो आपने देखी ही होगी उस फिल्म में दर्शिल सफारी डिस्लेक्सिया बीमारी से पीड़ित रहते हैं इस बीमारी में पढ़ाई में मन ना लगना और शब्द उल्टे-सीधे नजर आना आम है आज हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस बीमारी से पीड़ित थे ऋतिक रोशन को भी बचपन में डिस्लेक्सिया था अभिषेक बच्चन भी डिस्लेक्सिया का शिकार हो चुके हैं फिल्म मेकर शेखर कपूर भी डिस्लेक्सिया से पीड़ित रह चुके हैं सनी देओल ने भी एक इंटरव्यू में डिस्लेक्सिया होने का खुलासा किया था सौरभ सचदेवा को भी डिस्लेक्सिया ने बचपन में घेरा हुआ था टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडेस भी डिस्लेक्सिया से अछूती नहीं थीं