ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं

सुजैन खान जुहू के पॉश इलाके में बेहद आलीशान घर में रहती हैं

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ का ये आलीशान घर 15वें मंजिल पर है

सुजैन खान ने दो अपार्टमेंट मिलाकर अपना आलीशान घर बनाया है

जिसमें उनके साथ उनके दो बेटे ऋहान,ऋदान और उनके तीन डॉग रहते हैं

सुजैन ने अपने घर को एंटीक लुक देने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया है

उन्होंने अपने घर को मॉडर्न, ट्रेडिशनल और थोड़ा सा आदिवासी लुक दिया है

सुजैन ने घर के लिविंग रूम को बेहद ही लग्जरी स्टाइल में बनाया है

इसके अलावा उन्होंने अपने घर में एक छोटा सा जिम एरिया भी बनवाया है

सुजैन खान का ये घर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं लगता है