जानें कितनी कमाई कर लेती हैं सबा आजाद? सबा आजाद एक्टर ऋतिक रोशन संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आईं सबा आजाद के बारे में हर कोई हर कुछ जानना चाहता है सबा को पहचान साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म मुझसे फ्रेंडशिप करोगे से मिली थी दिल्ली में जन्मीं सबा ने स्कूलिंग खत्म होते ही थिएटर ज्वॉइन कर लिया था 2008 में दिल कबड्डी से डेब्यू करने वाली सबा की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई एक्टिंग के साथ सिंगिंग का शौक रखने वाली सबा ने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है रिपोर्ट्स के मुताबिक सालाना वो 5-8 करोड़ अपनी फिल्मों ओर म्यूजिक बैंड से कमा लेती हैं साल 2010 में सबा ने द स्किन्स नाम की खुद की एक थिएटर कंपनी खोली थी अपने थिएटर में उन्होंने जो पहला प्ले बनाया था उसका टाइटल लवप्यूक था