ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड अक्सर एक्टर के साथ स्पॉट की जाती हैं वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं सबा की खूबसूरती और उनके हेयर फैंस को बेहद पसंद आती है आज हम आपको सबा का हेयर केयर रूटीन बताने जा रहे हैं सबा घने और लंबे बालों के लिए फिक्स हेयर केयर रूटीन फॉलो करती हैं सिल्की, शाइन और घने बनाए रखने के लिए वह चावल के पानी का यूज करती हैं सबा बालों में अंडा भी लगाती हैं. अंडे में प्रोटीन भारी मात्रा में होता है सबा प्याज का रस भी बालों में हफ्ते में दो बार लगाती हैं इसके अलावा वह गुड़हल का रस और मेथी का पानी भी इस्तेमाल करती हैं सबा करी पत्ता का यूज हेयर ग्रोथ के लिए करती हैं