सबा आजाद से शादी करने वाले हैं ऋतिक रोशन?



जब से इन्हें एक साथ स्पॉट किया गया है तभी से इनकी डेटिंग न्यूज खबरों में बनी हुई है



अब खबर आई है कि ऋतिक सबा इसी साल नवंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं



रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन खबरों पर ऋतिक के करीबी सूत्र की ओर से रिएक्शन सामने आया है



कपल के एक करीबी सूत्र ने कहा कि दोनों अभी एक दूसरे को समझ रहे हैं



करीबी सूत्र ने दोनों को स्पेस और समय देने की बात कही है



इसके अलावा ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी खबरों की जानकारी नहीं है



सबा और ऋतिक की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी



बातचीत करते-करते दोनों में गहरी दोस्ती हो गई



इसके बाद अक्सर दोनों एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखे जाते हैं