ऋतिक रोशन का फिल्म इंडस्ट्री में अलग ही क्रेज है अपना अलग ही जलवा रखने वाले ऋतिक को किराए के घर में रहना भाता है अनुपम खेर को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अनुपम खेर के मुताबिक मुम्बई में उनके पास खुद का हाउस नहीं है जैकलिन फर्नांडीस की खूबसूरती पर लाखों दिल फिदा है हालांकि एक्ट्रेस मुंबई में रेंटेड हाउस में ही रहती हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि कैटरीन कैफ भी रेंट के घर में ही रहती हैं कैटरीना के पास भी मुम्बई में खुद का घर नहीं है मिर्जापुर के गुड्डू भैया की रियल वाइफ ऋचा चड्ढा भी किराए के घर में ही रहना पसंद करती हैं ऋचा चढ्ढा खुद का घर लेने में इन्ट्रेस्ट नहीं रखती हैं