ऋतिक रोशन से लेकर रणवीर सिंह तक उठा चुके हैं अपने पार्टनर्स की चप्पल सबा आजाद और ऋतिक रोशन अक्सर कपल गोल सेट करते नजर आते हैं ऋतिक रोशन हाल ही में सबा आजाद की सैंडल हाथ में कैरी किए दिखे सबा के संग ऋतिक NMACC इवेंट में पहुंचे थे इसी इवेंट में ऋतिक रोशन अपना लेडी लव सबा की सैंडिल को संभालते हुए दिखे सबा के लिए ऋतिक का ये गेस्चर फैंस को खूब पसंद आ रहा है सबा के लिए ऋतिक के प्यार को देख कई लड़कियां तो कहती नजर आ रही हैं, काश कोई हमें भी ऐसा मिल जाए ऋतिक की तरह ही रणवीर सिंह भी दीपिका पादुकोण की हाई हील्स उठाए दिखे दरअसल रणवीर और दीपिका 2018 में एक शादी में पहुंचे थे दीपिका के लिए रणवीर के गेस्चर को देख हर किसी ने उनकी खूब तारीफ की थी