ऋतिक रोशन बॉलीवुड के हाई पेड एक्टर्स के लिस्ट में शुमार है
ऋतिक रोशन की कमाई का असली जरिया फिल्में हैं
वो एक फिल्म के लिए 75 करोड़ से ज्यादा चार्ज करते है
अगर नेट वर्थ की बात करें तो ऋतिक की कुल संपत्ति 370 मिलियन यानी 2745 करोड़ रुपए है
एक्टर की मंथलि कमाई 20 करोड़ रुपए के आस-पास है
अगर सलाना इंकम की बात करें तो वो 260 करोड़ रुपये मकाते हैं
इसके अलावा ऋतिक रोशन के पास दो लग्जरी अपार्टमेंट्स भी है
जिसकी किमत लगभग 97.50 करोड़ रुपए है
ऋतिक रोशन मंहगी गाड़ियों के भी काफी शौकिन हैं
उनके पास फेरारी,वॉल्वो,ऑडी और मर्सेडीज की ब्रांडेड गाड़ियां हैं