फहमान खान का शो धर्मपत्नी काफी स्लो है ऐसे में मेकर्स उसे ऑफ एयर करने की सोच रहे हैं

एक्टर ने खुद इस बारे में खुलासा किया था

अहिल्या बाई शो भी ऑफ एयर होने वाला है टीआरपी एक बड़ी वजह है

इसके बदले रामायण शो आएगा

टीना दत्ता का शो हम रहे न हम

कुछ महीने भी ठीक से सरवाइव नहीं कर पाया

इंडियाज बेस्ट डांसर्स को जल्द बंद किया जाएगा शो अपने आखिरी पड़ाव पर चल रहा है

सवी की सवारी की गाड़ी बहुत रुक रुक कर चल रही है ये शो भी बंद हो सकता है

मैत्री शो के मेकर्स ने इस पर बहुत मेहनत की पर टीआरपी आ ही नहीं रही

इस शो की टीआरपी और रेटिंग्स पर भी कोई सुधार नहीं हो पा रहा ऐसे में मेकर्स इसे भी बंद करने का सोच रहे हैं