हुमा कुरैशी ने विंटर आउटफिट कैरी किया है
हुमा कुरैशी कोल्ड शोल्डर स्ट्राइप्ड ड्रेस में ग्लैमरस नजर आ रही हैं
लॉन्ग ब्लैक बूट्स के साथ किया टीम-अप
गर्मी में ठंडी का एहसास लेती दिखीं हुमा
बेहद स्टाइलिश है हुमा कुरैशी का ये लुक
उनकी पोस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं
'विंटर कमिंग सून' लिखते हुए हुमा कुरैशी ने स्वेटर पहने अपनी झलक दिखाई है
हुमा कुरैशी फैंस संग अपने हर पल को शेयर करती हैं
हुमा ने गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से डेब्यू किया था
उन्हें वो सफलता फिल्मों में नहीं मिली जो ओटीटी के जरिए मिली है