हुमा कुरैशी की अदाकारी को खूब पसंद किया जाता है वहीं उनका फैशन स्टाइल भी कम कमाल नहीं है हसीना को स्टाइलिश अटायर में अक्सर स्पॉट किया जाता है वह अपनी बॉडी के हिसाब से कपड़ों को कैरी करती हैं इस लुक में हुमा ने हैवी मेकअप के साथ अपने बालों को खुला छोड़ा है हुमा के इस आउटफिट में वेस्टलाइन तक इसे फिटेड रखा गया था इस ड्रेस में वी नेकलाइन और बलून स्लीव्स ने उनके लुक में स्टाइल का तड़का लगाया है ड्रेस में दोनों तरफ कट-आउट डिटेल दी गई थी हुमा का मेकअप लुक को इंहेंस कर रहा है हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी फिल्म 'डबल एक्सएल' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं