हमारी आंखों में एक सफेद हिस्सा होता है

आंखों का सफेद वाला हिस्सा स्क्लेरा (Sclera) कहलाता है

हिंदी में इसे श्वेतपटल भी कहते हैं

आंखों के ऊपर पलकें होती हैं और उससे ऊपर Eyebrows होती हैं

Eyebrows के बीच वाले खाली हिस्से Glabella कहते हैं

नाखूनों के सबसे पिछले हिस्से पर एक सफेद भाग होता है

इसे Lunula कहते हैं

मर्दों को नाक और होंठ के बीच वाले हिस्से पर मूछें आती है

औरतों के मूछें नहीं आती हैं

जिस हिस्से पर मूछें आती है, उसे हिस्सा Philtrum कहलाता है