भारत में घूमने के लिए कई सारे खूबसूरत जगहें हैं

जिसे देखने के लिए टूरिस्ट देश-विदेश से आते हैं

भारत में एक ऐसा झील है जो बेहद रहस्यमयी और डरावनी है

इस झील में हर तरफ सिर्फ इंसानों के कंकाल ही नजर आते हैं

भारत में एक ग्लेशियर झील है

जिसमें काफी समय से इंसानों के कंकाल मिलते रहते हैं

इस झील का नाम रूपकुंड झील है

इसकी खोज 1942 में एक ब्रिटिश फॉरेस्ट रेंजर ने गश्त के दौरान की थी

वैज्ञानिक करीब 50 सालों से भी ज्यादा समय से इन कंकालों को स्टडी कर रहे हैं

उत्तराखंड सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसे रहस्यमयी झील के तौर पर बताती है