पृथ्वी का 70% भाग पानी से ढका हुआ है मगर इंसानों ने पृथ्वी के वायुमंडल को खराब कर दिया है रिपोर्ट्स की मानें तो इंसानों ने पृथ्वी को पूर्व की ओर झुका दिया है जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में इसका जिक्र है इंसानों के ज्यादा मात्रा में ग्राउंडवॉटर निकालने से ऐसा हो रहा है पृथ्वी लगभग 80 सेंटीमीटर पूर्व की ओर झुक गई है 20 सालों से भी कम समय में इतना झुकाव देखा गया है पृथ्वी 4.36 सेंटीमीटर/प्रतिवर्ष की स्पीड से पूर्व की ओर झुक रही है इंसानों ने 1993 से 2010 तक 2,150 गीगाटन ग्राउंडवॉटर पंप किया है हालांकि, कुछ लोग रिसर्च रिपोर्ट के अनुमान को गलत बता रहे हैं