नसीरुद्दीन हुमायूं दूसरा मुगल शासक था

29 दिसम्बर 1530 में हुमायूं ने भारत की राजगद्दी संभाली थी

1555 की लड़ाई में हुमायूं ने दिल्ली को फिर से जीत लिया था

हालांकि, अगले साल ही उसकी अकस्मात मृत्यु हो गई

हुमायूंनामा, हुमायूं की जीवनी, में इसका जिक्र है

27 जनवरी, 1556 के दिन हुमायूं पुस्तकालय में था

सीढ़ियां से नीचे उतरते समय, उसे अजान सुनाई देती है

बैठने के चक्कर में हुमायूं का पैर जामे में फंस गया

जिससे वो सीढ़ियों से सिर के बल नीचे गिर गया

सिर में लगी गहरी चोट से हुमायूं की मौत हो गई