90 दशक के सिंगर रेमो फर्नांडीस टॉप सिंगर की लिस्ट में शामिल थें
उन्होंने महज 14 साल की उम्र में अपना पहला गाना लिखा था
रेमो फर्नांडीस अपनी बांसुरी की आवाज से लोगों को दीवाना बना देते थें
सिनेमा दर्शकों को पहली बार फिल्म बॉम्बे से रेमो की आवाज सुनने को मिली थी
रेमो सिंगर ने 90 के दशक में भारत में पॉप म्यूजिक को एक नई आग दी
रेमो फर्नांडीस ने ओह मारिया प्यार तो होना ही था जैसे कई सॉन्ग को गाया है
उन्हें हम्मा हम्मा सॉन्ग के नाम से खूब पॉपुलैरिटी मिली
लेकिन कुछ समय बाद वो अचानक से सिनेमा की दुनिया से दूर हो गए
इन दिनों रेमो फर्नांडीस गोवा में अपनी पर्सनल लाइफ खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं