20 अप्रैल 2023 को पड़ेगा इस साल का पहला सूर्य ग्रहण



भारत में सीधे नहीं दिखाई देगा सूर्य ग्रहण



वलयाकार ग्रहण और पूर्ण सूर्य ग्रहण का संयोजन की वजह से हाइब्रिड होगा सूर्य ग्रहण



लगभग 100 साल में एक ही बार देखने को है मिलता यह सूर्य ग्रहण



इस सूर्य ग्रहण के समय चंद्रमा की धरती से दूरी न तो ज्यादा होती है और न ही कम



कुछ सेकंड के लिए दिखेगा हाइब्रिड सूर्य ग्रहण



सूर्यग्रहण में बनते हुए दिखेगी एक वलय यानी रिंग जैसी आकृति



भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण सुबह 7.04 बजे होगा शुरू



वहीं दोपहर 12.29 बजे खत्म होगा सूर्य ग्रहण



ऑस्ट्रेलिया, पूर्व और दक्षिण एशिया, प्रशांत महासागर, अंटार्कटिका और हिंद महासागर से देगा दिखाई 



हाइब्रिड सूर्य ग्रहण के बाद पड़ेगा केवल एक सूर्य ग्रहण



14 अक्टूबर को लगेगा दूसरा सूर्य ग्रहण