कैबिनेट सचिव बनने के बाद करीब 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह की सैलरी मिलती है. सरकार की तरफ से आईएएस अधिकारियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. एक आईएएस अधिकारी को पे-बैंड के हिसाब से अन्य लग्जरी सुविधाएं भी मिलती है. डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस, सब्सिडाइज्ड बिल, मेडिकल और कन्वेंस अलाउंस दी जाती है. पे बैंड के आधार पर एक आईएएस अधिकारी को घर, सिक्योरिटी, कुक दी जाती है. आईएएस अधिकारी को कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी और ड्राइवर की सुविधा दी जाती है. पोस्टिंग के दौरान कहीं जाने पर ट्रैवल अलाउंस के अलावा वहां सरकारी घर भी दिया जाता है. रिटायरमेंट के बाद एक आईएएस अधिकारी को आजीवन पेंशन का लाभ मिलता है. सरकार के अन्य विभागों में भी रिटायरमेंट के बाद काम दिया जा सकता है. राज्य मुख्यालयों में तैनात अधिकारियों को 3 होम गार्ड और 2 अंगरक्षक दिए जाते हैं.