मुंबई में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया

उस मैच में अफगानिस्तान ने जबरदस्त पकड़ बना रखी थी

आखिर ऐसा हुआ क्या जो अफगानिस्तान जीती हुए बाजी हार गया?

क्या ये ऑस्ट्रेलियाई पारी की 131 वीं गेंद पर हुई गलती का नतीजा है ?

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 21.5 ओवर में मुजीब ने मैक्सवेल का केच छोड़ दियी था

उस समय मैक्सवेल 33 रन बना चुके थे

उसी समय उनको ये जीवन दान मिला

अफगानिस्तान की हार की वजह खराब कप्तानी भी है

जिन्होंने लगातार 18 से 19 ओवर स्पिनर्स गेंदबाजों से कराए

इसी वजह से मैक्सवेल को अच्छे से सेट होने का मौका मिल गया