कहां है दिल के आकार वाली ट्रैफिक लाइट



आइसलैंड के शहर अकुरेरी में होती है ये ट्रैफिक लाइट



लोगों को प्यार का मैसेज देने के लिए दिल के आकार वाली की जाती है लाइट्स



यह दिल सिर्फ रेड लाइट होने पर ही दिखता है



जब गाड़ियों को रोका जाता है तब रेड सर्कल की जगह रेड हार्ट बनकर आता है



आइसलैंड बहुत ज्यादा ठंडा देश है, यहां 6 महीने अंधेरा ही रहता है



यहां ज्यादातर लोग ठंड से निपटने के लिए दूसरे देश चले जाते हैं



कुछ लोग देश से बाहर नहीं जाते बल्कि यहीं पर रहते हैं



इन लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए ही हार्ट शेप वाली ट्रैफिक लाइट बनाई गई



ताकि उन्हें ये बताया जा सके कि प्रशासन उनके साथ है