अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तमाम विधियों और अनुष्ठान के बीच भगवान रामलला का राम मंदिर में प्रवेश हो गया है इससे पहले बुधवार को दूसरे दिन भी सुबह से कई तरह के विधान किए गए राम मंदिर में प्रवेश करने के बाद अब श्री रामलला की जन्मभूमि मंदिर परिसर का भ्रमण कराया गया तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने अपनी धर्मपत्नी के साथ सांगोपांग सर्व प्रायश्चित किया सरयू में स्नान कर विष्णुपूजन करते हुए घी से होम कर पंचगव्यप्राशन किया इस दौरान अयोध्या में महिलाओं ने कलश यात्रा भी निकाली, सभी पूजा और अनुष्ठान के बाद श्रीरामलला के मंदिर में प्रवेश कराया गया है भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर लाया गया मूर्ति को क्रेन की मदद से अंदर लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा की गई थी इस दौरान भी मंदिर में हवन और यज्ञ का आयोजन किया जाएगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक प्रत्येक दिन आगे के अनुष्ठान होते रहेंगे.