मछली जल की रानी है जीवन उसका पानी है बचपन में ये लाइने हर बच्चा दोहराता है यही वजह है कि हमें मालूम है कि जल की रानी मछली ही होती है मछली को जल से बाहर निकाल दिया जाए तो उसकी मौत हो जाती है लेकिन क्या कभी सोचा है, जल की रानी मछली है तो फिर राजा कौन होगा सी लॉयन को जल का राजा कहा जाता है इन्हें समुद्री शेर के नाम से भी जाना जाता है आमतौर पर सी लॉयन समुद्र के किनारे तटों पर आराम करते हैं सी लॉयन काफी अच्छे तैराक माने जाते हैं वो एक बार में 10 से 20 मिनट तक पानी के नीचे रह सकते हैं