पृथ्वी गोल है लेकिन पृथ्वी पर से कोई नीचे नहीं गिरता है

इस तरह के सवाल आपको मन में भी आते होंगे

पृथ्वी के 71 फीसदी हिस्से पर पानी है लेकिन भी नीचे नहीं गिरता है

पृथ्वी अंतरिक्ष में में है और अपने अक्ष पर घूम रही है

पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण बल मौजूद है

गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से पृथ्वी हर चीज को अपनी ओर आकर्षित करता है

पृथ्वी का सेंटर पॉइंट हर सामान को अपने से चिपका कर रखता है

ऐसा नहीं है कि सिर्फ गुरुत्वाकर्षण नीचे की तरफ काम करता है

बल्कि हर सिरे से पृथ्वी की ओर से सामान को आकर्षित करता है

इस वजह से पृथ्वी पर बिल्डिंगें, गाड़ियां, पानी आदि वस्तुओं नीचे नहीं गिरती हैं