ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटो दिमाग पर चालें चलती है

ये उन चीजों को देखने के लिए मजबूर करती है जो असल में होती ही नहीं हैं

आज इसमें एक खाए हुए सेब की तस्वीर है

ये तस्वीर देखने में नॉर्मल जैसी ही है

इस तस्वीर में दो बच्चों के चेहरे छिपा दिए गए है

उन्हें सात सेकंड में ढूंढ कर बताना है

कहा जा रहा है इसमें 95 फीसदी लोग नाकाम रहे है

ऐसी पहेलियां दिमाग को तेज करने के लिए बनाई जाती हैं

इसका दावा रिसर्च द्वारा भी किया गया है

ब्रेन टीजर की पहेलियां धारणा को टेस्ट करने के लिए होती हैं.