प्यार बहुत ही खुबसूरत एहसास है जानते है कुछ ऐसे मॉन्यूमेंट्स के बारे में जो, प्यार की निशानी माने जाते हैं केली कैसल मलेशिया में मौजूद है इसे विलियम केली स्मिथ ने अपनी पत्नी के लिए बनवाया था इंग्लैंड के डोब्रॉयड कैसल को 1869 में तैयार किया गया था जॉन फिल्डन नाम के एक व्यक्ति ने इसे अपनी प्रेमिका के लिए बनवाया था जापान में कोडाई जी मंदिर किता-नो-मंडोकरो ने पत्नी की याद में बनवाया थाईलैंड में परमत फीमई मंदिर को भी प्यार की निशानी माना जाता है इसका निर्माण एक लड़की ने पजित नाम के लड़के के लिए कराया था प्यार की निशानी की बात हो तो ताजमहल को कैसे भूला जा सकता है