लद्दाख भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है लद्दाख को ठंडा रेगिस्तान भी कहा जाता है हर मौसम में पर्यटक लद्दाख घूमने आते हैं आपने लद्दाख घूमने का प्लान बनाया है तो इन चीजों को अपने साथ जरूर रखें सबसे जरूरी ऊनी और गर्म कपड़े ले जाना बिल्कुल ना भूलें लद्दाख में इंटरनेट की समस्या रहती है इसलिए हार्ड कैश साथ रखें BSNL का पोस्ट पैड सिम अपने साथ जरूर ले जाएं आप लद्दाख की ट्रिप पर जा रहे हैं तो फर्स्ट एड किट ले जाना ना भूलें लद्दाख संवेदनशील जगह है इसलिए जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले जाएं प्रसाधन सामग्री अपने साथ रखें