हम भारतीय हर हफ्ते औसतन 25.7 घंटे गाने सुनते हैं, जबकि दुनिया का औसत 20 घंटे का है.



इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फोनोग्राफिक इंडस्ट्री ने 22 देशों के 34 हजार लोगों पर स्टडी करके ये दावा किया है.



स्टडी के मुताबिक, हम भारत के लोग पूरी दुनिया के मुकाबले हर हफ्ते 5 घंटे ज्यादा गाने सुनते हैं.



स्टडी के मुताबिक, भारत के 63% और दुनिया के 69% लोग मानते हैं कि गाने सुनने से मानसिक सेहत अच्छी रहती है.



70% ने कहा- एक्सरसाइज करते वक्त वे गाने सुनते हैं. इनमें 88% दौड़, 83% योगा और 73% साइक्लिंग के दौरान गाने सुनते हैं.



एंगेजिंग विद म्यूजिक रिपोर्ट-22 में बताया गया है कि 2022 के मुकाबले 2023 में दुनिया की म्यूजिक इंडस्ट्री 8% और भारत की 13% बढ़ सकती है.



दुनिया में 82% लोग वीडियो प्लेटफॉर्म, 74% ऑडियो प्लेटफॉर्म, 71% रेडियो व 68% शॉर्ट वीडियो एप्स पर गाने सुनते हैं.



दुनिया में रेडियो सुनने वालों में हर उम्र के लोग हैं. मगर, 45-54 साल के 77% लोग रेडियो सुनते हैं.



76% के साथ 55-64 वाले दूसरे, 73% के साथ 35-44 वाले तीसरे और 56% के साथ 16-24 वाले सबसे पीछे हैं.