देश भर में मौसम में लगातार हो रहा है बदलाव बारिश के थमते ही तापमान में होने लगती है बढ़ोतरी इस बीच मौसम विभाग ने जारी किया है नया अलर्ट देश के कई हिस्सों में अगले चार दिनों तक है तेज बारिश का अलर्ट विभाग ने 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी जताई है संभावना अगले 2 दिनों के दौरान पहाड़ी इलाको में भी बारिश-आंधी के जताए हैं आसार अगले 2 दिनों के दौरान ओले गिरने की है संभावना कर्नाटक, तमिलनाडु में भी तेज बारिश के आसार