इमली सीरियल से मशहूर हुईं सुंबुल तौकीर इन दिनों चर्चा में हैं

इमली में को-स्टार रहे फहमान और सुंबुल के रिश्ते में दूरियां आ गई हैं

दोनों स्टार्स की दोस्ती असल जिंदगी में दुश्मनी में बदल गई है

टीवी के इन को-स्टार्स की फ्रेंडशिप काफी पॉपुलर रही है

बॉलीवुड बबल से बातचीत में एक्ट्रेस ने

फहमान के साथ हुई दुश्मनी पर रिएक्ट किया है

एक्ट्रेस ने कहा कि आज भी मैं नहीं चाहती कि फहमान के बारे में, मैं बात करूं

सुंबुल ने यहां तक कहा कि मुझे उसके बारे में बात करना पसंद नहीं

एक्ट्रेस ने फहमान को ऑल द बेस्ट कहकर अपनी बात पूरी की

सुंबुल ने ये भी बताया कि उनकी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है

मेंटल हेल्थ के ठीक न होने की वजह एक्ट्रेस की कैट्स की डेथ होना है