इमली में आर्यन की भूमिका निभाकर फहमान खान ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की हाल ही में फहमान ने कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की फहमान ने कहा कि इंडस्ट्री में लड़कों को भी कास्टिंग काउच फेस करना पड़ता है एक शख्स ने फहमान को कहा था इंडस्ट्री में आगे बढ़ना है तो मुझे सेटिस्फाइड करना होगा फहमान ने बताया कि उस वक्त उन्होंने हाथ जोड़ लिया और वहां से चले गए फहमान को ऐसे लोग भी मिले जिन्होंने उन्हें गलत तरीके से छुआ फहमान पर एक कास्टिंग डायरेक्टर ने कंप्रोमाइज करने का दवाब बनाया फहमान ने कहा- मैं उस तरह का लड़का नहीं हूं और वहां से निकल गए फहमान को उस आदमी ने पीछे से आकर पकड़ लिया फहमान ने उसे धक्का दिया और पुलिस को बुलाने की धमकी दी