करण वोहरा की एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है लेकिन उनके एजुकेशन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं करण वोहरा का जन्म 1989 में 5 जनवरी को हुआ था करण वोहरा ने अपनी पढ़ाई द फ्रैंक ऑन टोनी स्कूल से की उसके बाद करण वोहरा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया इस यूनिवर्सिटी से करण वोहरा ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद करण ने मॉडल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया साल 2008 में करण वोहरा ने पहली बार कैमरा को फेस किया था मिस्टर इंडिया वर्ल्ड पेजेंट का भी करण वोहरा हिस्सा रह चुके हैं 2016 में करण वोहरा ने जिंदगी की महक से डेब्यू किया था करण वोहरा ने इस शो में शौर्या की भूमिका निभाई थी