मेघा चक्रवर्ती यानी इमली छोटे पर्दे की फेमस अदाकारा हैं दरअसल मेघा इमली सीजन 2 में इमली का लीड रोल कर रही हैं मेघा ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली सीरियल जोतो हाशी तोतो रान्ना से की थी हिंदी टेलीविजन में उनका बड़ा ब्रेक बड़ी देवरानी था उसके बाद मेघा को ख्वाबों की ज़मीन पर और पेशवा बाजीराव जैसे टीवी शो में देखा गया उन्होंने साहिल फुल के साथ मिलकर अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की उनका पहला प्रोडक्शन वेब शो दिल-ए-काउच होगा मेघा रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं मेघा वेस्टर्न के साथ ही इंडियन आउटफिट में भी काफी सुंदर लगती हैं मेघा इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस से हमेशा कनेक्टेड रहती हैं