इमली सीरियल से राजश्री रानी घर-घर में पॉपुलर हो गईं

राजश्री इन दिनों प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं

राजश्री ने 2020 में गौरव मुकेश जैन से शादी की थी

राजश्री के अनुसार प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलने पर उनके अंदर मिक्स्ड इमोशन था

राजश्री ने कहा नई खुशियों के साथ नई जिम्मेदारियां भी आ गई हैं

राजश्री ने कहा कि इस बारे में जानने के बाद हमारी खुशी का ठिकाना नहीं था

राजश्री को दो महीने तक काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा

राजश्री के गर्भाशय में ब्लड क्लॉट जम गया था, डॉक्टर ने बेड रेस्ट के लिए कहा था

राजश्री फिल्म देखने चली गईं और हैवी ब्लीडिंग होने लगी

राजश्री और उनके पति के लिए ये फेज काफी डरावना था, अब सब ठीक है