राजश्री रानी और गौरव मुकेश के घर में खुशियां आईं हैं कपल ने 1 फरवरी को बेटे का वेलकम किया है टीवी सीरियल इमली में राजश्री रानी और गौरव मुकेश नजर आए थे एक्ट्रेस ने बताया कि गौरव चाहते थे कि हमारा बच्चा फरवरी महीने में पैदा हो क्योंकि फरवरी प्यार का महीना है और ठीक वैसा ही हुआ राजश्री रानी और गौरव मुकेश 'सुहानी सी एक लड़की' में भी काम कर चुके हैं गौरव ने पहली बार पिता बनने पर कहा मैं और मेरा परिवार इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे हमारे घर में बेबी ब्वॉय आया है अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर की शुरुआत करने के लिए हम दोनों बेहद उत्सुक हैं