भारतीय फैसन में साड़ी का अलग ही ट्रेंड है

आपको विशेष कार्यक्रम और आम पहनावे में साड़ी जरूर देखने को मिलेगी

साड़ी को अलग-अलग रीति रिवाजों के अनुसार खास समय पर पहना जाता है

खास रंग की साड़ी पहनना भी भारतीय परंपरा का अंग है

तीज के अवसर पर महिलाएं हरे रंग की साड़ी पहनना पसंद करती हैं

ऐसे ही अन्य त्यौहारों और समारोह के हिसाब से साड़ी पहनी जाती है

इसका सबसे पहला उल्लेख वेदों में मिलता है

यज्ञ और हवन के समय साड़ी पहनने का उल्लेख है

सिर्फ वेदों में ही नहीं बल्कि महाभारत में भी इसका उल्लेख है

महाभारत में द्रौपदी के चीर हरण के समय

श्री कृष्ण ने द्रौपदी की साड़ी से उनकी रक्षा की