हिंदू धर्म में पंचामृत का विशेष महत्व बताया गया है.



हर पूजा पाठ के बाद पंचामृत दिया जाता है.



हिंदू धर्म में इसे पांच चीजों से बना अमृत कहते हैं.



पंचामृत में दूध, दही, शहद, तुलसी के पत्ते औऱ मखाने डाले जाते हैं.



दूध इसमें शुद्धता और पवित्रता का प्रतीक है.



शहद और दही को समृद्धि का प्रतीक माना गया है.



पंचामृत से पित्त दोष को संतुलित रखने में मदद मिलती है.



हिंदू धर्म में पंचामृत और गंगाजल को विशेष स्थान दिया है.



इसके सेवन से जातक को आकाल मृत्यु नहीं आती.