पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने तीसरा निकाह कर लिया है खुद रेहम ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-जस्ट मैरिड इसके बाद लोगों ने उनको बधाइयां देना शुरू कर दिया रेहम खान ने अपने पति मिर्जा बिलाल के साथ फोटो पोस्ट की रेहम के अलावा उनके कई चाहने वाले भी उनकी शादी की फोटो शेयर कर रहे हैं बता दें कि रेहम खान इमरान खान की तीसरी पत्नी थीं इमरान से शादी के एक साल बाद ही 2015 में तलाक हो गया था रेहम खान ब्रिटिश मूल की पाकिस्तानी पत्रकार और कमेंटेटर हैं इनका पहला निकाह 1993 में हुआ था, 2005 में इनका पति एजाज रहमान से तलाक हो गया था