Image Source: abp news

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों खासा चर्चा में हैं. उन्हें हाल ही गिरफ्तार किया गया था.

9 मई को इमरान की गिरफ्तारी के कारण पाकिस्तान में बवाल हो गया था. करीब 48 घंटे बाद उन्हें रिहा करना पड़ा.



इमरान की रिहाई के बाद उनकी एक्स वाइफ जेमिमा गोल्ड स्मिथ ने खुशी जाहिर की.



Image Source: @ImranKhanPTI

आपको बता दें कि इमरान अब तक कई ​शादियां कर चुके हैं.

इमरान ने पहली शादी 1995 में एक ब्रिटिश स्क्रिप्ट राइटर और फिल्ममेकर जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी.



जेमिमा गोल्डस्मिथ इमरान खान की पहली पत्नी थीं. 2004 में इनका तलाक हो गया.



इमरान को जेमिमा से दो बच्चे हुए थे. पहला बच्चा सुलेमान ईसा (जन्म 1996) था, और दूसरा कासिम (जन्म 1999).



इमरान के बेटे 28 साल के सुलेमान इसा और 22 साल के कासिम अपनी मां के साथ लंदन में रहते हैं.



इमरान खान की दूसरी शादी अक्टूबर 2014 में रेहम खान के साथ हुई. हालांकि, एक साल बाद ही तलाक हो गया.



इमरान ने तीसरी शादी 2018 में बुशरा बीबी के साथ शादी की. बुशरा इमरान से 25 साल छोटी थीं.



पाकिस्ता​नी मौलवियों ने इमरान और बुशरा बीबी के निकाह को नाजायज माना है. कहा जाता है ये निकाह इद्दत काल में हुआ था.