करीना कपूर और सैफ अली खान क्रिसमस की छुट्टियां पटौदी पैलेस में एंजॉय कर रहे हैं साथ में बेटा तैमूर और जेह भी है करीना ने सोशल मीडिया पर परिवार के साथ अपने छुट्टियों की तस्वीरें शेयर की हैं एक तस्वीर में सैफ को सर्दियों की धूप का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है साथ में करीना भी इन सर्दियों की धूप का आनंद लेते हुए दिख रही हैं परिवार ने पटौदी पैलेस में मक्का की रोटी और सरसों दा साग जैसी पारंपरिक नॉर्थ इंडियन खानों का आनंद लिया पटौदी पैलेस सैफ अली खान के परिवार का एक पारंपरिक घर है सैफ की पत्नी या उनकी बहनें सोहा और सबा अली खान समय समय पर पैलेस से तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं आमतौर पर करीना कपूर और सैफ अली खान स्विट्जरलैंड के गस्टाड में छुट्टियां मनाते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने पैतृक घर पटौदी पैलेस में छुट्टियां बिताने का फैसला किया