ओडिशा की लाल चींटी वाली चटनी को जीआई टैग मिला है इस चटनी में कई सारे पौष्टिक तत्व होते हैं ये चटनी भारत के कई राज्यों में खाई जाती है छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी ये चटनी खाई जाती है भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी इसे खाते हैं लाओस में इस चटनी को सूप में मिलाकर पिया जाता है थाईलैंड में भी इस चटनी को अलग- अलग व्यंजनों के साथ खाया जाता है कोलंबिया में इस चटनी को मूंगफली के साथ खाते हैं मैक्सिको में ऑमलेट और टाकोस के साथ चटनी खाई जाती है ब्राजील में भी इस चटनी को खाने में खाया जाता है