प्रकृति ने हर चीज के निर्माण का एक प्रोसेस बनाया है

जैसे महिला के गर्भ में 9 महीने में बच्चा बड़ा होता है

ऐसे ही हर जीव कुछ निश्चित समय मां के गर्भ या अंडे में बिताकर बाहर आता है

अंडों से चूजे को  निकलने में लगभग 21 दिन लगते हैं

अंडे के अंदर शुरुआत में पीले रंग की जर्दी लिक्विड में मौजूद होती है

ये कुछ दिन में धीरे-धीरे लाल रंग में बदल जाती है

यही जर्दी आगे जाकर चूजे का रूप लेती है

फिर 21वें दिन अंडे के अंदर से चूजे बाहर निकलते हैं

एक अंडे से चूजे निकलने की संभावना 50 से 75 फीसदी तक होती है

फिर ये आगे जाकर मुर्गा या मुर्गी बनता है.