सर्दियों में सभी को जैकेट पहननी पड़ती है ये आपके शरीर को गर्म रखने में मदद करती है लेकिन इस मौसम में आप रोज कपड़े धो नहीं सकते खासकर, जैकेट, कोट या स्वेटर जैसे कपड़े इन्हें धोने का सही तरीका जान लें कोशिश करें की आप 1 जैकेट को 3-4 बार पहन लें जैकेट को धोने से पहले उसकी चेन और जेबें चेक कर लें मशीन में धोने के लिए चेन को बंद कर दें जैकेट पर कभी भी हार्ड साबुन और ब्रश का प्रयोग ना करें अगर जैकेट पर तेल या मेकअप लगा है तो इसे ड्राई क्लीन करवाएं