अफ्रीकी देश जाम्बिया में हैजा की बीमारी फैली हुई है इस बीमारी की चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ चुके हैं यहां अक्टूबर 2023 से अब तक हैजा से 15,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से अब तक 600 लोगों की मौत भी हो चुकी है ऐसे में भारत ने जाम्बिया की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है भारत ने जाम्बिया को मानवीय मदद भेजी है जिसमें 3.5 टन का वाटर प्यूरिफिकेशन सप्लाई क्लोरीन की टेबलेट्स और ORS के पाउच शामिल हैं जाम्बिया में भारत की इस मदद की बहुत सराहना की जा रही है इससे भारत और जाम्बिया के बीच मजबूत संबंध दिखते हैं भारत ने आपदाओं में कई अन्य देशों की भी मदद की है