बिना काला चश्मा पहने गाड़ी चलाएंगे तो चालान कटेगा ये सभी रूल्स आपकी सेफ्टी के लिए होते हैं फॉलो नहीं किए तो चालान कटता है हर देश के अलग-अलग ट्रैफिक रूल्स होते हैं रूस में गंदी कार ड्राइव करने पर चालान कटता है आपको करीब 2,693 रुपये चालान भरना पड़ेगा स्पेन में बिना काला चश्मा पहने ड्राइविंग करने पर चालान भरना होगा धूप की वजह से सड़क पर कोई भी हादसा नही होगा थाइलैंड में शर्टलेस होकर ड्राइविंग करने पर मोटा चलान कटता है यहां पर शर्टलेस कार चलाने का मतलब अपराध करना है